पंजी. संख्या - 78 T/C
फ़ोन: 65157125, 32907481
ईमेल : societyshiva@gmail.com

हमारे बारे में


images शिवा को-ऑपरेटिव थ्रिफ्ट एण्ड़ क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड , आप सभी सदस्यों को यह जानकर खुशी होगी कि यह सोसायटी ग्रामीण क्षेत्र तथा अनाधिकृत बस्ती में स्थापित है । इस सोसायटी के सदस्य निम्न आय वर्ग तथा गरीबी रेखा से नीचे रहने जाले सदस्य है । सोसायटी ने महिलाएँ सदस्यों तथा गरीब सदस्यों को ऋण देकर उनके जीबन में सुधार लाने का प्रयत्न किया है । हमने 3260 सदस्यों को कार्य करने के लिए ऋण देकर उनकी रोजी-रोटी का इन्तजाम किया है । 2200 महिला सदस्यों को अपनी बच्चियों को शादी तथा छोटे-छोटे कार्य करके उस पूंजी से अपने बच्चों का गुजारा करने में सामर्थ हो गई । 2790 सदस्यों को सूदखोरों के चुंगल से मुवत्त करवाकर उनके मकान के कागजात सोसायटी में रखे गये । विधवा महिला सदस्य को सिलाई को मशीन हर वर्ष को भांति मुख्यमंत्री जी के कर-कमलों द्वारा वितरण की जाती है ताकि अपने घर यर सिलाई का कार्य करके अपने बच्चों का पालन पोषण कर सके । सोसायटी में 40 प्रतिशत सदस्य अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति से सम्बन्थ रखते हें। सोसायटी इन सदस्यों को अपना कार्यशैली तथा काम करने के लिए वरीयता देती हे। हमारी सोसायटी की विशेषता है लगभग शत-प्रतिज्ञात ऋण वापसी तथा 16 बर्ष के समय में किसी सदस्य ने सोसायटी के प्रबन्धक समिति तथा कर्मचारी के खित्नाफ कोई शिकायत नहीं कौ है ।

नोट: सभी सदस्यों के सहयोग तथा प्रबंधक समिति का कार्य सुचारू रूप से होना तथा कर्मचारियों की ईमानदारी तथा मेहनत की वजह से वर्ष 2904 में माननीय श्री बनवारी लाल जोशी उप-राज्यपाल दिल्ली, वर्ष 2006 में श्री योगानन्द शास्त्री, स्वास्थ्य मंत्री, दिल्ली, वर्ष 2006 एवं 2007 में माननीय श्रीमती शीला दीक्षित, मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार के चर-कमलों द्वारा श्रेष्ठ प्रतिभा पुरुस्कार देकर सोसायटी क्रो सम्मानित क्रिया ।

आओं मिलकर प्रण लें आने वाले समय में सोसायटी का कार्य और भी सुचारू रूप से चले तथा हर वर्ष हमारी सोसायटी सम्मानित हो । किसी भी त्रुटि के लिए मैं क्षमा याचना करता हूँ तथा आपसे अपील करता हूँ कि आप अपने सगे सम्बन्धियों को सदस्य बनाकर सोसायटी का लाभ उठायें ।

सधन्यवाद ।

ईश्वर दत्त (अध्यक्ष)